सिलसिला

सिलसिला के अर्थ :

सिलसिला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संबंध, सिलसिला

सिलसिला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a chain: series
  • line
  • arrangement
  • system

सिलसिला के हिंदी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बँधा हुआ तार, क्रम, परंपरा
  • श्रेणी, पंक्ति, जैसे,—पहाड़ों का सिलासिला
  • जंजीर, लड़ी
  • व्यवस्था, तरतीब, जैसे,—कुरसियों को सिलासिले से रख दो
  • कुलपरंपरा, वंशानुक्रम
  • संबंध, लगाव, वेश
  • बेड़ी, शृंखला, निगड

संस्कृत ; विशेषण

  • भींगा हुआ, आर्द्र, गीला
  • जिसपर पैर फिसले, रपटनवाला, रपटीला
  • चिकना, मृदु

    उदाहरण
    . बैंदी भाल तमोल मुख, सीस सिलसिले बार । द्दग आँजे राजे खरी, येही सहज सिंगार ।

सिलसिला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिलसिला के कन्नौजी अर्थ

सिलसिलो

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • कड़ी, शृंखला
  • कुल, वंश, गोत्र. 2. बेड़ी. 3. पंक्ति.4. क्रम, तरतीब. 5. वंशवृक्ष. 6. लगाव, संबंध. ( जोड़ना, तोड़ना, निकालना) 7. आर्द्र, चिकना

सिलसिला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • क्रम, धारा, श्रृंङ्खला

Noun

  • succession, continuity, chain, series.

अन्य भारतीय भाषाओं में सिलसिला के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सिलसिला - ਸਿਲਸਿਲਾ

गुजराती अर्थ :

सिलसिलो - સિલસિલો

क्रम - ક્રમ

उर्दू अर्थ :

सिलसिला - سلسلہ

कोंकणी अर्थ :

क्रम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा