सिलवट

सिलवट के अर्थ :

सिलवट के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • शिकन, सिकुड़न, कपड़ा, काग़ज़ आदि के सिकुड़ने से बनी लकीर, (सिलउट) सिल, सिलपाटी

सिलवट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a wrinkle/cockle
  • pucker

सिलवट के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिकुड़ने से पड़ी हुई लकीर, चुनट, बल, शिकन, सिकुड़न

    उदाहरण
    . कपड़ों की सिलवट इस्तरी करके हटाई जाती है।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिलबट्टा, सिल जिस पर मसाला आदि पीसते हैं

    उदाहरण
    . गीता सिलवट पर भीगी दाल पीस रही है।

सिलवट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिलवट के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिकन, सिकुड़न

सिलवट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह पत्थर जिस पर खाना बनाने के लिए मसाला पीसा जाता है, सिल

    उदाहरण
    . सासाराम के सिलवट नामी ह।

Noun, Feminine

  • grinding slab.

सिलवट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सिकुड़न, सल पड़ना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा