sinduur meaning in kannauji
सिंदूर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक लाल चूर्ण जिसे सधवा स्त्रियाँ माँग में भरती हैं, सुहाग का सूचक
सिंदूर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
इँगुर को पीसकर बनाया हुआ एक प्रकार का लाल रंग का चूर्ण जिसे सौभाग्यवती हिंदू स्त्रियाँ अपनी माँग में भरती हैं
विशेष
. सिंदूर स्त्रियों का सौभाग्य का चिह्न माना जाता है । गणेश और हनुमान की मूर्तियों पर भी यह घी में मिलाकर पोता और चढाया जाता है । आयुर्वेद में यह भारी, गरम, टूटी हड्डी को जोड़नेवाला, घाव को शोधने और भरनेवाला तथा कोढ़, खुजली और विष को दूर करनेवाला माना गया है । यह घातक और अभक्ष्य है । - बलूत की जाति का एक पहाड़ी पेड़ जो हिमालय के निचले भागों में अधिक पाया जाता है
सिंदूर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसिंदूर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिंदूर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसिंदूर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लाल रंग का चूर्ण जिसे सुहागन अपने मांग में लगाती है
सिंदूर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सधवा के सौभाग्य का शृंगार, माथे से मांग भरने का एक लाल चूर्ण, लाल रंग का पारे और गंधक का लवण, इंगुर, हिंगुल, सिंगरफ
सिंदूर के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक वृक्ष; एक प्रकार का लाल चूर्ण जिससे हिन्दू सुहागिन स्त्रियाँ मांग भरती हैं
Noun, Masculine
- name of a tree; vermilion.
सिंदूर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सीरन का ऑक्साइड, आक्सीकृत सीसा, एक नारंगी रंग का चूर्ण जिसको घी या चमेली के तेल में मथकर हनुमान जी की मूर्ति का लेपित किया जाता है तथा सौभाग्यवती स्त्रियाँ अपनी माँग में सौभाग्य चिन्ह के रूप में भरती है
सिंदूर के ब्रज अर्थ
- एक प्रकार का लाल चूर्ण विशेष , सौभाग्यवती स्त्रियां सौभाग्य चिह्न के रूप में इसे मांग में लगाती हैं
सिंदूर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सिमरिफक लाल बुकनी जे नारी सौभाग्यक प्रतीक रूपमे माङमे लगबैत अछि
Noun
- vermilion, red powder of cinnabar applied by women as markof enjoying conjugal life.
सिंदूर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का लाल रंग या चूर्ण जिसे हिन्दू सुहागिनें माँग में भरती हैं, देवी देवता पर चढ़ाया जाने वाला चूर्ण।
अन्य भारतीय भाषाओं में सिंदूर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
संधूर - ਸੰਧੂਰ
गुजराती अर्थ :
सिंदूर - સિંદૂર
उर्दू अर्थ :
सिंदूर - سندور
कोंकणी अर्थ :
सेंदूर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा