सिंदूरी

सिंदूरी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिंदूरी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सिंदूर के रंग का, पीला मिला लाल, सिंदूर जैसा

    उदाहरण
    . भली सँझोखी सैल सिंदूरी छाए बादर।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धातकी, धव

    विशेष
    . धातकी एक प्रकार का झाड़ होता है, जिसके फूलों का व्यवहार रँगाई के काम में होता है।

  • रोचनी, हल्दी, लाल हल्दी
  • सिंदूरपुष्पी

    उदाहरण
    . एक पौधा जिसमें लाल फूल लगते हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का बढ़िया आम
  • लाल वस्त्र
  • क़बीला
  • बलूत की जाति का एक प्रकार का छोटा पेड़

सिंदूरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिंदूरी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सिन्दूर के रंग का

सिंदूरी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • सिंदूर के रंग का

सिंदूरी के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • नारंगी (रंग)

सिंदूरी के मगही अर्थ

विशेषण

  • लाल रंग का, सिंदूर के रंग का

सिंदूरी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • सिन्दूर-सन लाल

Adjective

  • of vermilion colour.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा