सिंगार

सिंगार के अर्थ :

सिंगार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • make-up, prank
  • ornamentation, embellishment

सिंगार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सजावट, सज्जा, बनाव
  • शोभा
  • शृंगार रस

    उदाहरण
    . ताही ते सिंगार रस बरनि कह्नो कवि देव । जारी है हरि देवता सकल देव अधिदेव ।

सिंगार के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सिंगार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रृंगार, सजावट

सिंगार के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शृंगार

सिंगार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे०-शृंगार

सिंगार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शृंगार, सजावट, साज-सज्जा

Noun, Masculine

  • make-up, adornment, decoration.

सिंगार के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रृंगार, सजावट, साज-सज्जा

सिंगार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रृंगार, प्रसाधन युक्त, सज-धज

सिंगार के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • शृंगार करना , सज्जित करना

    उदाहरण
    . भांत भांत के भूखन पहलै रुचि -रुचि सखिन सिंगारे ।


पुल्लिंग

  • शोभा, सजावट

    उदाहरण
    . सूर स्याम कहैं चीर देत हो मो आगे सिंगार।

  • मंगला आरती के पश्चात ठाकुर जी के किए गये श्रृंगार की झांकी

    उदाहरण
    . ग्वारन को पार है सिंगार सुख सोभनि को, साचो सिरदार तीन लोक रजधानी को ।

सिंगार के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • शृंगार, सजाने-सँवारने ही क्रिया, सजावट, शोभा

सिंगार के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • श्रृङ्गार, सौन्दर्य-प्रसाधन, शोभा बढ़एबालए सजाएब, विशेषत: देहकें

Noun

  • adornment, decoration, make-up.

सिंगार के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शृंगार, सजावट, सज्जा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा