सिंगारी

सिंगारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिंगारी के हिंदी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • शृंगार करनेवाला, शोभित करनेवाला, सजानेवाला

    उदाहरण
    . समर बिहारी सुर सम बलधारी धरि मल्लजुद्धकारी औ सिंगारी भट भेरु के ।

  • सिंगारिया, शृंगार का विशेषज्ञ, रामलीला, नाटक आदि में पात्रों को सजानेवाल

    उदाहरण
    . आवत दूर दूर सौ सिच्छक गुनी सिंगारी ।

सिंगारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्रृंगारी करने वाला, सजाने वाला

सिंगारी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिंघाड़े की वेलें सिंघाड़ें का खेत जो तालाबों में जल को सतह पर फैला रहता है

सिंगारी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • श्रृंगार करने वाला

सिंगारी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • शृङ्गारोपयोगी

Adjective

  • cosmetic.

सिंगारी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा