सिंगल

सिंगल के अर्थ :

सिंगल के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की बड़ी मछली जो भारत और बरमा की नदियों में पाई जाती है, यह छह् फुट तक लंबी होती है

सिंगल के कन्नौजी अर्थ

अंग्रेज़ी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंगल, संकेत

    उदाहरण
    . जैसे सिंगल के गिरते खन चलती गाड़ी बन्द हुय जाय. (आ०)

सिंगल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहले से भिगाकर पिसे हुए चावल या भिगोई गई सूजी को दही, केले आदि में फेंटकर घी में जलेबी की भाँति कुंडली के आकार का पकवान, सिंगव

सिंगल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिकुड़न, कपड़े की सिकुड़न

Noun, Feminine

  • wrinkle, shrinkage in cloth.

सिंगल के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • एकाकी, अधूरा कम भरा हुआ, इकहरा (अं.)

सिंगल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गाड़ियों के स्टेशन पर आने या छूटने का संकेत देने का ऊँचे लोहे के खंभे पर बना हाथ या डंडा का ढाँचा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा