singii meaning in braj
सुंगी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
सींग की नली, सींग का बाजा
उदाहरण
. सिंगी मुद्रा कर खप्पर ले, करिहों जोगिनि भेस। - एक प्रकार की मछली
पुल्लिंग
-
सींग का बना हुआ एक प्रकार का बाजा ; हाथी ; पहाड़
उदाहरण
. ऊधौं कह सुगी अरु सेली, केली भस्म जराऊँ ।
सुंगी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- see सीँगी
सुंगी के हिंदी अर्थ
सिंगी
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सींग का बना हुआ फूँककर बजाया जानेवाला एक प्रकार का बाजा , तुरही
विशेष
. इसे शिकारी लोग कुत्तों को शिकार का पता देने के लिये बजाते हैं । -
सींग का बाजा जिसे योगी लोग फूँककर बजाते हैं
उदाहरण
. सिंगी नाद न बाजही कित गए जोगी । - घोड़ों का एक बुरा लक्षण
-
एक बाजा जो फूँककर बजाया जाता है
उदाहरण
. वह सिंगी बजा रहा है । - जानवरों के सींगों से बनाया जाने वाला एक बाजा जिसे फूँक मारकर बजाया जाता है
- सींग का बना हुआ एक प्रकार का बाजा जो मुंह से फूंककर बजाया जाता है, तुरही
- सींग की तरह वह नली जिससे जर्राह लोग फसद लगाते अर्थात् शरीर का दूषित रक्त चूसकर निकालते हैं, क्रि० प्र०-लगाना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की मछली , विशेंष—यह मछली बरसाती पानी में अधिकता से होते है , इसके काटने या सींग गड़ाने से एक प्रकारर का विष चढ़ता है , यह एक फुट के लगभग लंबी होती है और खाने के योग्य नहीं होती
- सींग की बनी नली जिससे घूमनेवाले देहाती जरहि शरीर का रक्त चूसकर निकालते हैं क्रि॰ प्र
- — लगाना
-
छोटी नदियों तथा तालाबों में होने वाली एक प्रकार की मछली जिसके मुँह के दोनों ओर सींग सदृश पतले लंबे काँटे होते हैं
उदाहरण
. उसे सिंगी बहुत अच्छी लगती है । -
सींग की वह नली जिससे जर्राह शरीर का दूषित रक्त या मवाद चूसकर निकालते हैं
उदाहरण
. जर्राह सिंगी से घाव में से मवाद निकाल रहा है ।
सुंगी के अंगिका अर्थ
सिंगी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की मछली
संज्ञा, पुल्लिंग
- सींग का बना हुआ फूँककरन बजाने वाला वाजा
सुंगी के मैथिली अर्थ
सिङ्गी
संज्ञा
- एक माछ
Noun
- a fish.
सुंगी के मालवी अर्थ
सिंगी
संज्ञा, पुल्लिंग
- फूँककर बजाया जाने वाला सींग का बना एक बाजा।
सिंगी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा