सिंही

सिंही के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिंही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिंह की मादा, शेरनी

    उदाहरण
    . सिंही की गोद से छीनता है शिश कौन ? ।

  • अडसा
  • स्नुही, थूहर
  • मुद्गपर्णी
  • चंद्रशेखर के मत से आर्या का पचीसवाँ भेद, इसमें ३ गुरु और ५१ लघु होते हैं
  • बृहती लता
  • सिंघा नाम का बाजा
  • पीली कौड़ी
  • धमनी, नस, नाड़ी ,
  • नाड़ी- शाक, करेमू
  • राहु की माता सिंहिका

सिंही के मैथिली अर्थ

  • मादा सिंह
  • lioness.

सिंही के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • शेरनी, सिंह की मादा।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा