siniivaalii meaning in hindi

सिनीवाली

  • स्रोत - संस्कृत

सिनीवाली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वैदिक देवी, मंत्रों में जिसका आह्वान सरस्वती आदि के साथ मिलता है

    विशेष
    . ऋग्वेद में यह चौड़ी कटिवाली, सुंदर भुजाओं और उँगलियोंवाली कही गई है और गर्भप्रसव की अधिष्ठात्री देवी मानी गई है । अथर्ववेद में सिनीवाली को विष्णु की पत्नी कहा है । पीछे की श्रुतियों में जिस प्रकार राका शुक्ल पक्ष की द्वितीया की अधिष्ठात्री देवी कही गई है, उसी प्रकार सिनीवाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा की, जब कि नया चंद्रमा प्रत्यक्ष निकला नहीं दिखाई देता, देवी बताई गई है।

  • शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा
  • अंगिरा की एक पुत्री का नाम
  • दुर्गा
  • मार्कंडेय पूराण में वर्णित एक नदी का नाम

सिनीवाली के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा