सिन्नी

सिन्नी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सिन्नी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मिठाई
  • बताशे या मिठाई जो किसी खुशी में बाँटी जाय
  • बताशे या मिठाई जो किसी पीर या देवता को चढ़ाकर प्रसाद की तरह बाँटी जाय, क्रि॰ प्र॰—चढ़ाना, —बाँटना, —मानना

सिन्नी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुसलमानों के यहाँ बँटनेवाली मिठाई

सिन्नी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रसाद

सिन्नी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सिरनी, देवता को चढ़ाया जा चुका प्रसाद जो पूजा के उपरान्त भक्तों को वितरित किया जाता है

Noun, Feminine

  • remnants of food offered to a deity and distributed afterwards to devotees.

सिन्नी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देवी-देवताओं का प्रसाद, गुड़ नारियल

सिन्नी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शीरनी, मिठाई, मिष्ठान्न

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा