सिपाही

सिपाही के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सिपाही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सैनिक, लड़नेवाला, शूर, योद्धा, फौजी आदमी
  • कांस्टेबिल, पुलिस, तिलंगा
  • चपरासी, अरदली

सिपाही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिपाही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a soldier
  • sepoy, constable
  • policeman

सिपाही के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सिपाही, योद्धा, पहरेदार

सिपाही के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सैनिक. 2. योद्धा. 3. कांस्टेबिल

सिपाही के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सैनिक , योद्धा , फौजी ; तिलंगा, सिफत स्त्री० गुण , विशेषता

सिपाही के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सैनिक, योद्धा; थाना आदि पर पदस्थापित लाठी या शस्त्रधारी सैनिक; पेशेवर लठधर; खेत-खलिहान की सुरक्षा के लिए तैनात व्यक्ति

सिपाही के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पुलिस-बलक निम्नस्तरीय कर्मचारी

Noun

  • constable, sepoy.

अन्य भारतीय भाषाओं में सिपाही के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सिपाही - ਸਿਪਾਹੀ

सिपाई - ਸਿਪਾਈ

गुजराती अर्थ :

सिपाई - સિપાઈ

सैनिक - સૈનિક

पोलीस - પોલીસ

उर्दू अर्थ :

सिपाही - سپاہی

कोंकणी अर्थ :

सैनिक

सैनीक

शिपाय

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा