सिरजनहार

सिरजनहार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सिरजनहार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the Creator
  • maker

सिरजनहार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रचनेवाला, बनानेवाला, सृष्टिकर्ता, कर्तार

    उदाहरण
    . हे गुसाईं तू सिरजनहारू । तुइ सिरजा एहि समुँद अपारू ।

  • परमेश्वर

    उदाहरण
    . माया सगी न मन सगा, सगा न यह संसार । परशुराम यह जीव को, सगा तो सिरजनहार ।

सिरजनहार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिरजनहार के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • परमेश्वर

सिरजनहार के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बनानेवाला; भगवान्

सिरजनहार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सृष्टि का रचयिता ईश्वर

सिरजनहार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सृष्टिकर्ता, परमात्मा

सिरजनहार के मालवी अर्थ

  • सृष्टि की रचना करने वाला, परमेश्वर, सृजनकर्ता।

सिरजनहार के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा