siras meaning in hindi

सिरस

  • स्रोत - संस्कृत

सिरस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शीशम की तरह का लंबा एक प्रकार का ऊँचा पेड़

    विशेष
    . इसका वृक्ष बड़ा किंतु अचिरस्थायी होता है । इसकी छाल भूरापन लिए हुए खाकी रंग की होती है । लकड़ी सफेद या पीले रंग की होती है, जो टिकाऊ नहीं होती । हीर की लकड़ी कालापन लिए भूरी होती है । पत्तियाँ इमली के पत्तियों के समान परंतु उनसे लंबी चौड़ी होती हैं । चैत वैशाख में यह वृक्ष फूलता फलता है । इसके फूल सफेद, सुगंधित, अत्यंत कोमल तथा मनोहर होते हैं । कवियों ने इसके फूल की कोमलता का वर्णन किया है । इसके वृक्ष से बबूल के समान गोंद निकलता है । इसकी छाल, पत्ते, फूल और बीज औषध के काम में आते हैं । इसके तीन भेद होते हैं । काला, पीला और लाल । आयुर्वेद के अनुसार यह चरपरा, शीतल, मधुर, कड़वा, कसैला, हलका तथा वात, पित्त, कफ सूजन, विसर्प, खाँसी, घाव, विषविकार, रुधिरविकार, कोढ़, खुजली, बवासीर, पसीने और त्वचा के रोगों को हरण करनेवाला है । यूनानी मतानुसार यह ठंढा और रूखा है । उ॰—(क) बाम विधि मेरो सुख सिरस सुमन ताको छल छुरी कोह कुलिस ले टेई है ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) फूलों ही के कामवाण हैं, यह सब कहते आते हैं । सिरस फूल से भी मृदुतर, हम उसके बाहु बताते हैं ।—महावीरप्रसाद (शब्द॰) ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा