सिरहाना

सिरहाना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सिरहाना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारपाई में सिर की ओर का भाग, खाट का सिरा, मुँड़वारी

    उदाहरण
    . छूटी लटैं लटकैं सिरहाने ह्वै फैलि रहयो मुखस्वेद को पानी (शब्द॰) ।

सिरहाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • see सिर ( सिरहाना)
  • head-rest
  • the upper end of a bedstead

सिरहाना के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खाट आदि का सिर रखनेवाला भाग;

    उदाहरण
    . पियवा रोवेला सिरहनवा ए रामा, सिसुकी सिसुकी (चइता)।

Noun, Masculine

  • headside of a bed.

सिरहाना के मगही अर्थ

  • चारपाई में सिर की ओर का भाग

सिरहाना के मैथिली अर्थ

  • दे. सिरहन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा