सिरनेत

सिरनेत के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सिरनेत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पगड़ी, पटा, चीरा

    उदाहरण
    . रे नेही मत डगमगै बाँध प्रीति सिरनेत । . अधम उधारन बिरद कौ तुम बाँधौ सिरनेत ।

  • क्षत्रियों की एक शाखा जो अपना मूल स्थान श्रीनगर (गढ़वाल) बताती है

    उदाहरण
    . पुनि सिरनेतन्ह देस सिधारा । कीन्हो ब्याह, उछाह अपारा ।

सिरनेत के अवधी अर्थ

  • क्षत्रियों की एक शाखा; श्रेष्ठ व्यक्ति बड़ा सिरनेति, अपने को श्रेष्ठ समझनेवाला

सिरनेत के ब्रज अर्थ

सिरनेती

स्त्रीलिंग

  • पगड़ी , पट्टा

    उदाहरण
    . सिरनेत बघेले बैस पुनि, गहिरबार पड़िहार ।

सिरनेत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा