सिरोही

सिरोही के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

सिरोही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की चिड़िया जिसकी चोंच और पैर लाल तथा शेष शरीर काला होता है

    उदाहरण
    . सिरोही केंचुए को चोंच में दबाए उड़ गई।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजपूताने में एक स्थान जहाँ की बनी हुई तलवार बहुत ही लचीली और बढ़िया होती है

    उदाहरण
    . तरवार सिरोही सोहती लाख सिकोही बोहती। जिमि सेना द्रोही जोहती लाज अरोही मोहती।

  • तलवार, असि

    उदाहरण
    . सिरोही दुधारी होती है।

  • राजस्थान का एक जिला

    उदाहरण
    . हम लोग सिरोही से जयपुर चले गए।

सिरोही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिरोही के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की तलवार जैसा शस्त्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा