सित

सित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सित के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्वेत, सफेद, चमकीला, विशुद्ध, चावल का पका दाना (भात के रूप में), भात का सीता

सित के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • white
  • clear

सित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • श्वेत, सफेद, उजला, शुक्ल

    उदाहरण
    . अरुण असित सित वपु उनहार । करत जगत में तुम अवतार ।

  • उज्जवल, शुभ्र, दीप्त, चमकीला, चमकदार
  • जो मैला न हो या धुला हो, स्वच्छ, साफ, निर्मल
  • आबद्ध, बद्ध, बँधा हुआ
  • घिरा हुआ, परिवेष्टित
  • जाना हुआ, निश्चित, ज्ञात
  • पूर्ण, समाप्त
  • किसी से संयुक्त, युक्त
  • जिसमें किसी प्रकार का मल या दोष न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शुक्र ग्रह
  • शुक्राचार्य
  • शुक्ल पक्ष, उजाला पाख
  • चीनी, शक्कर
  • सफेद कचनार
  • स्कंद के एक अनुचर का नाम
  • मूली, मूलक
  • चंदन
  • एक वृक्ष की छाल जो पवित्र मानी जाती है और पुराने समय में कुछ लिखने के काम भी आती थी, भोजपत्र
  • सफेद तिल
  • चाँदी
  • श्वेत वर्ण, सुफेद रंग
  • तीर, बाण
  • सफ़ेद चूर्ण के रूप में मिठास का सार जो ईख या खजूर आदि के रस से बनता है
  • एक पौधे का कंद जो खाने में मीठा और चरपरा होता है
  • एक पौधा जिसका चरपरा, सफेद कंद खाया जाता है
  • प्रतिपदा से पूर्णिमा तक के पन्द्रह दिनों का पक्ष
  • सौर जगत का एक ग्रह जो पृथ्वी की अपेक्षा सूर्य के अधिक पास है
  • एक ऋषि जो दानवों के गुरु माने जाते हैं
  • एक पेड़ जिसके हीर की लकड़ी सुगंधित होती है
  • एक पेड़ की सुगंधित लकड़ी जिसे घिसकर शरीर पर लेप लगाते हैं
  • एक सफ़ेद, चमकीली धातु जिसके सिक्के, गहने, बर्तन आदि बनते हैं
  • हिमालय में मिलनेवाला एक पेड़ जिसकी छाल लिखने आदि के काम में आती है

सित के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सित के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • धवल , श्वेत , शुक्ल , धौला

    उदाहरण
    . असित अरुन सित आलस लोचन उभय पलक परि आवं।

सित के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • श्वेत, उज्जर

Adjective

  • white.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा