सिआर

सिआर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सियार

सिआर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कुत्ते की जाति का एक जंगली जंतु, शृगाल, गीदड़, जंबुक, लोमड़ी, फेंकार

सिआर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a jackal
  • a jackal
  • cunning fellow

सिआर के हिंदी अर्थ

सियार, स्यार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सियार , गीदड़ , शृंगाल, जंबुक

    उदाहरण
    . स्यार कटकटै लगे सबन सों डटै लगे, अंग खंड तटै लगे सोनित को चटै लगे । . भयो चलत असगुन अति भारी । रबि के आछत फेकर सिआरी ।

  • कुत्ते की जाति का एक जंगली पशु; शृगाल; गीदड़
  • सियार; गीदड़
  • कुत्ते की तरह का एक जंगली पशु
  • नर गीदड़
  • गीदड़, सियार
  • रहस्य संप्रदाय में जगत् या संसार,

सिआर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सिआर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सिआर के अंगिका अर्थ

सियार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गीदड
  • गीदड़

सिआर के अवधी अर्थ

सियार

संज्ञा

  • गीदड़

सिआर के कन्नौजी अर्थ

सियार, सिआरु, सिअट्टा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गीदड़, शृगाल

सिआर के कुमाउँनी अर्थ

स्यार

संज्ञा

  • दे०-सेरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र, परिजन, निकट परिवार के व्यक्ति, स्वार बिरादर- सगे-सम्बन्धी

सिआर के गढ़वाली अर्थ

स्यार

  • नदी के तटवर्ती सिंचित समतल और उपजाऊ खेत
  • irrigated land; even or plane and fertile land near the bank of rivers.

सिआर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सियार, श्याल, स्याही, वन्य प्राणी

सिआर के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • सियार, गीदड़

सिआर के ब्रज अर्थ

सियार, सियाल, स्यार

पुल्लिंग

  • स्यार , शृगाल

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु तुम्हरे भजन बिनु जैसे सूकर स्वान सियार।

सिआर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गिदर, नढ़ेआ

Noun

  • jackal.

सिआर के मालवी अर्थ

सियार, स्यार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गीदड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा