skand meaning in maithili

स्कन्द

स्कन्द के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्कन्द के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कार्तिकेय

Noun

  • Lord Kartik.

स्कन्द के हिंदी अर्थ

स्कंद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उछलने वाली वस्तु
  • निकलना , बहना , गिरना
  • विनाश , ध्वंस
  • पारा , पारद
  • कार्तिकेय का एक नाम , देवसेनापति

    विशेष
    . कार्तिकेय शिव के पुत्र, देवताओं के सेनापति और युद्ध के देवता माने जाते हैं । पुराणों में इनके जन्म के संबंध में अनेक कथाएँ दी हैं । ब्रह्मवैवर्त पुराण में लिखा है कि शिव जी एक बार पार्वती के साथ क्रीड़ा कर रहे थे । उस समय उनका वीर्य पृथ्वी पर गिर पड़ा । पर पृथ्वी उसे सहन न कर सकी और उसने अग्नि को दे दिया जिससे इनकी उत्पत्ति हुई । एक और पुराण में लिखा है कि शिव और पार्वती के विहार के समय अग्नि देवता ब्राह्मण का वेष धारण करके भिक्षा माँगने आए थे । शिव जी ने क्रोध में आकर अपना वीर्य उन्हें दे दिया । अग्नि देवता वह वीर्य पी गए, पर सहन न कर सके; अतः उन्होंने उसे गंगा जी में वमन कर दिया । गंगा में वह वीर्य छह भागों में पड़ा था; पर पीछे से वे छह भाग मिलकर एक शरीर हो गए जिसमें छह् मुख हुए । वहाँ से उन्हें छह् कृत्तिकाएँ उठा लाईं और ये छह मृहों से उन छह कृत्तिकाओं के स्तनपान करने लगे । इसी लिये ये षडानन और कार्तिकेय कहलाए । इसी प्रकार और भी कई कथाएँ हैं ।

  • शिव जी का एक नाम
  • पंडित , विद्वान् , चतुर व्यक्ति
  • राजा
  • शरीर , देह
  • बालकों के नौ प्राणघातक ग्रहों या रोगों में से एक

    विशेष
    . इस रोग में बालक कभी घबराकर और कभी डरकर रोता, नाखूनों और दाँतों से अपना शरीर नोचता, जमीन खोदता, दाँत पीसता, होंठ चबाता और चिल्लाता है । इसकी दोनों भौहें फड़का करतीं और एक आँख बहा करती है, मुँह टेढ़ा हो जाता है, दूध से अरुचि हो जाती है, शरीर दुर्बल और शिथिल हो जाता है, चेतना शक्ति नहीं रहती, नींद नहीं आती, दस्त हुआ करते हैं और शरीर से मछली तथा रक्त की दुर्गंध आती है । दे॰ 'बालग्रह' और उसका 'विशेष' ।

  • उछलना , कूदना
  • नदी का किनारा

स्कन्द के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा