स्कंध

स्कंध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्कंध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the shoulder
  • stem or trunk of a tree
  • division of an army
  • stock

स्कंध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कंधा, मोढ़ा

    उदाहरण
    . घट वहन से स्कन्ध नत थे और करतल लाल ।

  • वृक्ष की पेड़ी या तने का वह भाग जहाँ से ऊपर चलकर डालियाँ निकलती हैं, कांड, प्रकांड, दंड
  • डाल, शाखा
  • समूह, गरोह, झुंड
  • सेना का अंग, व्यूह
  • ग्रंथ का विभाग जिसमें कोई पूरा प्रसंग हो, खंड, जैसे,—भागवत का दशम स्कंध
  • मार्ग, पथ
  • शरीर, देह
  • राजा,
  • वह वस्तु जिसका राज्याभिषेक में उपयोग हो, जैसे,— जल, छत्र आदि
  • मुनि, आचार्य
  • युद्ध, संग्राम
  • संधि, राजीनामा
  • कंक पक्षी, सफेद चील
  • महाभारत के अनुसार एक नाग का नाम
  • आर्या छंद का एक भेद

    उदाहरण
    . यह स्कंध का उदाहरण है।

  • बौद्धों के अनुसार रूप, वेदना, वेज्ञान, संज्ञा और संस्कार ये पाँचों पदार्थ, बौद्ध लोग इन पाँचों स्कंधों के अतिरिक्त पृथक् आत्मा श्वीकार नहीं करते
  • दर्शनशास्त्र के अनुसार शब्द, स्पर्श, रूप, रस और गंध ये पाँच विषय
  • किसी बड़ी डाल से निकली हुई शाखा ,
  • अंश, विभाग, खंड
  • जैनों के अनुसार पिंड
  • मानवीय ज्ञान की कोई शाखा या विभाग , बोझा ढोनेवाले बैलों के ककुद की ऊँचाई की समता

स्कंध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्कंध के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • कंधा; पेड़ का धड़ जहाँ से शाखायें निकलती हैं

स्कंध के मैथिली अर्थ

स्कन्ध

संज्ञा

  • कान्ह

Noun

  • shoulder.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा