स्मरण

स्मरण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्मरण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मन पड़ब: मन पाड़ब
  • ध्यान, आराध्यदेवक लीला आ स्वरूपक चिन्तन

  • स्मरणयोग्य, अविस्मरणीय

Noun

  • recall, recollection, memory.
  • remembering again and again one's object of devotion,

  • memorable, unforgettable.

स्मरण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी देखी, सुनी बीती या अनुभव में आई बात का फिर से मन में आना , याद आना , आध्यान , जैसे,—(क) मुझे स्मरण नहीं आता कि आपने उस दिन क्या कहा था , (ख) वे एक एक बात भली भाँति स्मरण रखते हैं
  • नौ प्रकार की भक्तियों में से एक प्रकार की भक्ति जिसमें उपासक अपने उपास्यदेव को बराबर याद किया करता है , उपास्य का अनवरत चिंतन

    उदाहरण
    . श्रवण, कीर्तन स्मरणपाद- रत, अरचन बंदन दास । सख्य और आत्मानिवेदन, प्रेम लक्षणा जास ।

  • साहित्य में एक प्रकार का अलंकार जिसमें कोई बात या पदार्थ देखकर किसी विशिष्ट पदार्थ या बात का स्मरण हो आने का वर्णन होता है , जैसे,— कमल को देखकर किसी के सुंदर नेत्रों के स्मरण हो आने का वर्णन

    उदाहरण
    . सूल होत नवनीत निहारी । मोहन के मुख जोग बिचारी । . लखि शशि मुख की होत सुधि तन सुधि धन को जोहि । ४

  • स्मृतिशक्ति , याददाश्त , स्मरणाशक्ति (को॰)
  • परंपराप्राप्त विधान , परंपरागत विधि (को॰)
  • किसी देव का मानसिक जाप (को॰)
  • खेद के साथ याद करना (को॰)

स्मरण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्मरण के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

स्मरण से संबंधित मुहावरे

स्मरण के ब्रज अर्थ

स्मरन

पुल्लिंग

  • सुमिरण , याद , सुधि

    उदाहरण
    . –स्रवण कीर्तन स्मरन पादरत अरचन वंदन दास ।

अन्य भारतीय भाषाओं में स्मरण के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

याद - ਯਾਦ

सिमरन - ਸਿਮਰਨ

गुजराती अर्थ :

स्मरण - સ્મરણ

याद - યાદ

स्मृति - સ્મૃતિ

नाम जपवुं ते - નામ જપવું તે

उर्दू अर्थ :

याद - یاد

कोंकणी अर्थ :

याद

स्मरण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा