स्मृत

स्मृत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्मृत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • recollected, brought to memory, memorised

स्मृत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो स्मृति का विषय हो, याद किया हुआ, जो स्मरण में आया हो, अविस्मृत, संजोया हुआ, संचित

    उदाहरण
    . जो अब तक स्मृत थे, अत्यंत प्रसन्नता प्राप्त होती थी। . एक बात यह भी स्मृत रक्खो कि जहाँ संवित् होती है, वहाँ ये सात गुण और उसके साथ निवास कहते हैं।

  • कथित, कीर्तित
  • अधिकृत, विहित
  • उल्लेख किया हुआ, उल्लिखित
  • स्मृतिकथित या कल्पित

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्मरण, स्मृति, याद
  • एक प्रजापति का नाम

स्मृत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मन पड़ल, अनुचिन्तित

Adjective

  • remembered.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा