स्नान

स्नान के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्नान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर को स्वच्छ करने या उसकी शिथि- लता दूर करने के लिये उसे जल से धोना, अथवा जल की बहती हुई धारा में प्रवेश करना, अवगाहन, नहाना, विशेष दे॰ 'नहाना'
  • शरीर के अंगों को धूप या वायु के सामने इस प्रकार करना जिसमें उनके ऊपर उसका पूरा पूरा प्रभाव पड़े, जैसे,—आतपस्नान, वायुस्नान
  • पानी से धोकर साफ करना, जल से धोकर शुद्ध करना
  • देवमूर्ति या विग्रह को नहलाना
  • स्नानीय जल आदि वस्तुएँ, नहाने के काम में प्रयुक्त जल आदि पदार्थ

स्नान के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्नान के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • bath, ablution

स्नान के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • नहाया हुआ रूप में बनाई जाती है

स्नान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • शरीर को स्वच्छ करने अथवा पवित्र करने हेतु शरीर को जल से धोने की क्रिया

    उदाहरण
    . स्नान करि अंजलि-जल नृप लियो ।

स्नान के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नहाएब

Noun

  • bath.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा