snaayu meaning in maithili
स्नायु के मैथिली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नस, नाड़ी
Noun, Feminine
- nerve
स्नायु के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- nerves, sinews, ligament
स्नायु के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
शरीर के अंदर की वे वायु वाहिनी नाड़ियाँ या नसें जिनसे स्पर्श का ज्ञान होता अथवा वेदना का ज्ञान एक स्थान से दूसरे स्थान या मस्तिष्क आदि तक पहुँचता है
विशेष
. ये नाड़ियाँ सफ़ेद, चिकनी, कड़ी और सन के गुच्छों के समान होती हैं और शरीर की मांसपेशियों में फैली रहती हैं। वैद्यक में कहा गया है कि शरीर से पसीना निकलने और लेप आदि को रोमछिद्र में से भीतर खींचने का व्यापार इन्हीं से होता है। इनकी संख्या 900 बतलाई गई है। इन्हें वातरज्जु, नाड़ी या कंडरा भी कहते हैं। - शरीर में रेशेदार, लचीली और मज़बूत ऊतकों की पट्टी जैसी संरचना, मांसपेशी, पेशी
- धनुष की डोरी, प्रत्यंचा
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंगों के अग्र भाग (जैसे—उँगलियाँ आदि) पर होने वाली एक प्रकार की पिटिका या स्फोट, स्नायुक, नहरुआ
स्नायु के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्नायु के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नस, नाड़ी
स्नायु के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा