सो

सो के अर्थ :

सो के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; सर्वनाम

  • वह

    उदाहरण
    . ब्याही सों सुजान शील रूप वसुदेव जू कौं बिदित जहान जाकी अतिहि बड़ाई है । . सो मो सन कहि जात न कैसे । साक बनिक मनि गन गुन जैसे । . अरे दया मैं जो मजा सो जुलमन मैं नाह ।

  • 'जो' के साथ आने वाला संबंध-सूचक शब्द
  • ' जो ' के साथ आनेवाला संबंध-सूचक शब्द

हिंदी ; संज्ञा

  • दे॰ 'सा'

    उदाहरण
    . नासिका सरोज गंधवाह सें सुगंधवाह, दारयों से दर्शन कैसे बीजुरी सो हास है । . विधि हरि हर मय वेद प्रान सो । अगुन अनुपम गुन निधान सो ।

  • यूरोपीय संगीत का पंचम स्वर

अव्यय

  • अतः, इसलिये, निदान, जैसे,—पराधीनता सब दुःखों का कारण है; सो, भाइयो, इससे मुक्त होने के ऊद्योग में लगे रहिए

    उदाहरण
    . सो जब हम तुम सों मिले जुद्ध । नव अंग लहहु खै समर सुद्ध ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पार्वती का एक नाम

सो के अँग्रेज़ी अर्थ

Inexhaustible

  • therefore
  • thus
  • (pro.) that, he

सो के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • तो

सो के बुंदेली अर्थ

सर्वनाम

  • वह

सो के ब्रज अर्थ

सर्वनाम

  • वह , वे ही

    उदाहरण
    . सूरदास ऐसे स्वामी कौं देहिं पीठि सो अभागे ।

  • सा

सकर्मक क्रिया

  • निद्र. लेना , शयन करना

    उदाहरण
    . सूर अधम को कहौ कौन गति उदर भरे परि सोए।

सो के मालवी अर्थ

विशेषण, क्रिया

  • सो जाने का आदेश, सौभाग्यवती का संक्षिप्त रूप, शत या सौ की संख्या।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा