soch meaning in malvi
सोच के मालवी अर्थ
- चिन्ता, फिक्र, दुःख, पछतावा, रंज।
सोच के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- anxiety
- brooding, musing
- consideration, reflection
सोच के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
सोचने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. तुम अच्छी तरह सोच लो कि तुम्हारे इस काम का क्या फल होगा -
चिंता, फ़िक्र
उदाहरण
. तुम सोच मत करो ईश्वर भला करेंगे। . नारि तजी सुत सोच तज्यो तब। . चल्यो अनखाइ समझाइ हारे बातनि सों, 'मन ! तु समझ, कहा कीजै ? सोच भारी है!' . तुम किस सोच में बैठे हो? -
शोक, दुःख, रंज, अफ़सोस
उदाहरण
. तुलसी के दुहूँ हाथ मोदक हैं, ऐसी ठाउँ जाके मुए जिए सोच करिहैं न लरिको। . नेह कै मोहिं बुलायो इतै अब बोरत मेह महीतल को है । आई मझार महावत मै तन मैं श्रम सीकर की झलको है । न मिले अब नौल किसोर पिया हियो बेनी प्रवीन कहै कलको है । सोच नहीं धन पावन को सखि सोच यहै उनके छल को है । —बेनी प्रवीन (शब्द॰) । ४ -
पछतावा, पश्चाताप
उदाहरण
. खिकै उमा कौं रूद्र लज्जित भए, कह्यो मैं कौन यह काम कीनो, इंद्रिजित हौं कहावत हुतो आपु कौं, समुझि मन माहिं ह्वै रह्यो खीनो, चतुरभुज रूप धरि आइ दरसन दियौ कह्यौ शिव सोच दीजै बिहाई।
सोच के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसोच के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सोचने की क्रिया, विचारने का भाव, चिन्ता
संज्ञा, पुल्लिंग
- सोच
सोच के अवधी अर्थ
संज्ञा
- फ़िक्र, चिंता
सोच के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सोचने विचारने की क्रिया या भाव. 2. चिंता, 3. शोक
सोच के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिन्ता, फ़िक्र
- सोच-विचार में मग्न होने की स्थिति
Noun, Masculine
- grief, sorrow, anxiety, care.
सोच के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चिन्ता, फ़िक्र
सोच के ब्रज अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
चिंतन करना
उदाहरण
. कैसे के दाकी मारेंगे सोचत है पुर नारी। - पश्चात्ताप करना
- चिंता करना
- रंज करना
सोच के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- विवेचन, चिन्तन
- पीड़ा, शोक
- दृष्टि, अभिमत
Noun
- thinking.
- grief, sorrow.
- view, thought, consideration.
सोच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा