सोध

सोध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सोध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खोज, ख़बर, पता, टोह, सुधि

    उदाहरण
    . मोही सों रुठि कै बैठि रहे किधौं कोई कहूँ कछू सोध न पावै । — देव (शब्द॰) । २ . हम सीता कै सोध बिहीना । नहि जैहहि जुबराज प्रबीना । — तुलसी (शब्द॰) ।

  • महल, प्रासाद, (डिंगल)
  • स्मृति, होशहवास, चेत, सुध

    उदाहरण
    . रघुकुल प्रगटे हैं रघुवीर । आनंद गमन भए सब डोलत कछू न सोध सरीर।

  • महाभारत के अनुसार एक प्राचीन जनपद का नाम
  • संशोधन, सुधार

    उदाहरण
    . खल प्रबोध जग सोध मन को निरोध कुल सोध । कहरि ते फोकट पचि मरहि सपनेहु सुख न सुबोध ।

  • चुकता होना, अदा होना, बेबाक होना, जैसे, — ऋण का सोध होना
  • अनुसंधान, अनुशीलन, खोज, शोध

सोध के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सोध के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पता

सोध के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पता

सोध के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोध, खोज, अन्वेषण, अनुसन्धान, शुद्धि, सफाई

सोध के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • ठीक सामने की स्थिति , लक्ष्य , निशाना
  • सीधा

सकर्मक क्रिया

  • साफ करना

    उदाहरण
    . भूषन सुद्ध सुधान की सोधनि सोधत सी परि बोप उज्यारी ।

  • ढूंढ़ना, खोजना; गणना करना, विचार देना ( जन्म पत्री आदि)

    उदाहरण
    . ३०-सुदिन सुधाइ घरी सुन सोधी बज के वित्र बुलाये ।


पुल्लिंग

  • चुकता होने या करने की क्रिया ; प्रासाद , सौध; एक प्राचीन जनपद

सोध के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'शोध', ठीक या दुरूस्त करने का भाव; (सोधल = वसूल) अदायगी, ऋण बकाया आदि की पूरी अदायगी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा