सोहन

सोहन के अर्थ :

सोहन के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसकी शक्ल-सूरत अच्छी हो, अच्छा लगनेवाला, सुंदर, सुहावना, मोहक, मनभावना, मनोहर

    उदाहरण
    . हीर जराऊ मुकुट सीस कंचन को सोहन। . तहँ मोहन सोहन राजत हैं। जिमि देखि मनोभव लाजत हैं। . चित चोरना बिबि खंभ बातक रतन डाँडी सोहनी।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुंदर पुरुष, नायक

    उदाहरण
    . प्यारी की पीक कपोल में पीके बिलोकि सखीन हँसी उमड़ी सी । सोहन सौंह न लोचन होत सुलोचन सुंदरि जाति गड़ी सी ।

  • वह पुरुष जो प्रेम करे
  • पैसे का चौथाई भाग
  • एक बड़ा पेड़ जो मध्यभारत तथा दक्षिण के जंगलों में बहुत होता है

    विशेष
    . इसके हीर की लकड़ी बहुत कड़ी, मज़बूत, चिकनी, टिकाऊ तथा ललाई लिए काले रंग की होती है। यह मकानों में लगती है तथा मेज़, कुर्सी आदि सजावट के सामान बनाने के काम में आती है। सोहन शिशिर में झाड़ पत्ते देनेवाला पेड़ है। इसे रोहन और सूमी भी कहते हैं।


देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक बड़ी चिड़िया जिसका शिकार करते हैं

    विशेष
    . यह बिहार, उड़ीसा, छोटा नागपुर और बंगाल को छोड़ हिंदुस्तान में सर्वत्र पाई जाती है। यह कीड़े, मकोड़े, अनाज, फल, घास के अंकुर आदि सब कुछ खाती हैं। पूँछ से लेकर चोंच तक इसकी लंबाई डेढ़ हाथ तक होती है और वज़न भी बहुत भारी, प्राय: दस सेर तक होता है। इसका मांस बहुत स्वादिष्ट कहा जाता है।


फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक औज़ार जिसे किसी धातु आदि पर रगड़ने से उसके महीन कण कटकर गिरते हैं, एक प्रकार की बढ़इयों की रेती या रंदा

सोहन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सोहन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सुंदर, मनभावन, मनोहर

    उदाहरण
    . सोभा को बरनी न पार एक एक दै सोहन।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • सुंदर नायक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़ी चिड़िया विशेष

सोहन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'सोहनी'

सोहन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जिल्दसाजीमे कोर सरि करबाक झाम व काता

विशेषण

  • शोभन

Noun

  • in book-binding an instrument for smoothening edge.

Adjective

  • attractive, pleasant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा