somnaath meaning in hindi

सोमनाथ

  • स्रोत - संस्कृत

सोमनाथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुजरात में काठियावाड़ के पश्चिम तट पर स्थित एक प्राचीन नगर जहाँ सोमनाथ का मंदिर स्थित है

    विशेष
    . इतिहासज्ञों के अनुसार इस मंदिर के विपुल धन, रत्न की प्रसिद्धि सुनकर सन् 1024 ई॰ में महमूद गजनवी ने इस पर चढ़ाई की और यहाँ से करोड़ों की संपत्ति उसके हाथ लगी। मूर्ति तोड़ने पर उसमें से भी बहुमूल्य हीरे पन्ने आदि रत्न निकले थे। आस-पास के लोगों ने महमूद के काम में बाधा दी थी, पर वे सफल नहीं हुए। इसके बाद वह देवशर्मा नामक एक ब्राह्मण को वहाँ का शासक नियुक्त कर गजनी लौट गया। चौलुक्यराज दुर्लभराज ने सोमनाथ का उद्धार किया। इसके बाद राठौरों ने उस पर अधिकार जमाया, पर सन् 1300 में यह फिर मुसलमानों के अधिकार में आ गया। सन् 1948 के पहले तक यह जूनागढ़ के नवाब वंश के शासनाधीन रहा। इसे सोमनाथ पट्टन या सोमनाथ पत्तन भी कहते हैं। सन् 1948 में देश की स्वतंत्रता घोषित होने पर विभिन्न देशी राज्यों की तरह यह भी भारत संघ में सम्मिलित कर लिया गया।

  • प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक
  • शिव, महादेव

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा