सौं

सौं के अर्थ :

सौं के हिंदी अर्थ

प्रत्यय

  • करण और अपादान कारक का चिह्न, द्वारा

    उदाहरण
    . गिरत सिंदूर मतबारिन की माँगन सोँ, चहुँ ओर फैलि रही जासु अरुनाई है । . बार बार करतल कहँ मलिके । निज कर पीठ रदन सोँ दलिकै । . विद्यापति मन उगना सोँ काज नहिं हितकर मोर त्रिभुवन राज ।

  • करण और अपादान कारक का चिह्न

संस्कृत ; विशेषण

  • तुल्य, समान, दे॰ 'सा'

    उदाहरण
    . तीर सोँ धीर समीर लगे पद्माकर बूझि हू बोलत नाहीं ।


हिंदी ; अव्यय

  • देखिए : 'सैँ'

    उदाहरण
    . मथुरा मैं भैम बढे राम । श्याम बल पाय, मारयो कंस राय करे करम अलीके सोँ । ता को बैर लैहों मारि सत्रुन नसैहों महि, जामे परै पापिन के मुख फेरि फीके सों । धी धरनी के नीके आपुनी अनी के संग आवै जर जी के मोन जी के गरजी के के सों ।


प्रत्यय

  • देखिए : 'सों'

संस्कृत ; अव्यय

  • करण और अपा- दान कारक का चिह्व, सों, से

    उदाहरण
    . कहत थकी ये चरन की नई अरुनई बाल । जाके रँग रँगी स्याम सूँ विदित कहावत लाल । —शृंगारसतसई (शब्द॰) । . कह्यो द्विजन सूँ सूनहु पियारे । —रघुराज (शब्द॰) ।

  • ब्रजभाषा में करण और अपादान का चिह्न

हिंदी ; क्रिया-विशेषण

  • संग, साथ

    उदाहरण
    . मन हरि सोँ तनु घर हि चलावति । ज्यों गजमत्त जाल अंकुश कर गुरुजन सुधि आवति ।


संस्कृत ; सर्वनाम

  • देखिए : 'सो'

    उदाहरण
    . राज समाज खबर सोँ बरनी । आगे नृपदल सोँ भरि भरनी ।


हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'सौँह'

    उदाहरण
    . मारे लात तोरे गात भागे जात हा हा खात कहै तुलसी सराषि राम की सौँ टेरि कै । . सुंदर स्याम हँसत सजनी सों नंद बबा की सौँ री । . बाभन की सौँ बबा की सौँ मोहन मौह गऊ की सौँ गोरस की सौँ ।


हिंदी ; अव्यय

  • देखिए : 'सौँ' या 'सा'

    उदाहरण
    . याही तैं यह आदरै जगत माँहि सब कोइ । बोले जबै बुलाइए अनबोले चुप होइ । हुक्का सौँ कहु कौन पै जात निबाहौ साथ । जाकी स्वासा रहत है लगी स्वास के साथ ।


हिंदी ; प्रत्यय

  • देखिए : 'सोँ' या 'से'

    उदाहरण
    . लै बाम बाहुबल ताहि रखत कंठ सोँ खसि खसि परै । तिमि धरे दक्षिन बाहु कोहूँ गोद में बिच लै गिरै ।

सौं के कुमाउँनी अर्थ

पुल्लिंग

  • सो

सौं के बुंदेली अर्थ

सों

  • कारक - कर्मकारक का चिन्ह

प्रत्यय

  • करण और अपादान कारक की विभक्ति. सों, से द्वारा सं. स्त्री. सोगन्ध

सौं के ब्रज अर्थ

सों, सूं

क्रिया-विशेषण

  • साथ , संग
  • सा

अव्यय

  • कर्म, करण और अपादान कारकों का चिह्न, सों, से

    उदाहरण
    . नव निकुंज में मिलौ स्याम ढूं।

सौं के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • उचित्त मार्ग, सरल राह; युक्तियुक्त तरीका

सौं के मैथिली अर्थ

सों

  • एक कारकचिह्न
  • देखिए : सोंसँ

लुप्त

  • देखिए : सँ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा