सोंधा

सोंधा के अर्थ :

सोंधा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • सुगंधित, खुशबूदार. 2. तपी जमीन, मिट्टी, धूल पर पानी पड़ने से उठी गंध. 3. अन्न भूनते समय उठी गंध से युक्त या गंध वाला

सोंधा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • aromatic, sweet-smelling
  • having the pleasant smell of just-wetted soil

सोंधा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मिट्टी पर वर्षा का पहला पानी पड़ने या भुने हुए चने, बेसन आदि से निकलने वाली (सुगंध)

    उदाहरण
    . भाँड़ के पास पहुँचते ही सौंधी महक आने लगी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा