सोरा

सोरा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

सोरा के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • एक प्राचीन नदी का नाम ; चासनी

सोरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'शोरा'

    उदाहरण
    . सीतलतारु सुगंध की घटै न महिमा मूर । पीनसवारे ज्यौं तजै सोरा जानि कपूर ।

सोरा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सोरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शोरा

सोरा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • शोरा

सोरा के कन्नौजी अर्थ

सोला

  • देखिए : सोलह

सोरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोडा, साबुन

सोरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • सोलह, दस और छह के योग की संख्या,

सोरा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • एक क्षार पदार्थ जो नोनी लगी मिट्टी को साफ कर बनाया जाता है; घरेलू उद्योग के रूप में नोनियाँ जाति के लोग यह काम करते थे

सोरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सौवर्चल, एक प्रकारक क्षार

Noun

  • nitre, salt petre.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा