सोरही

सोरही के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सोरही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जूआ खेलने के लिये सोलह चित्ती कौड़ियों का समूह
  • वह जूआ जो सोलह कौड़ियों से खेला जाता हैं
  • कटी हुई फसल की सोलह अँटियों या पूलों का बोझ, जिससे खेत की पैदावार का अंदाज लगाते हैं, जैसे,—फी बीधा सौ सोलही
  • वैश्यों के कुछ वर्गों में मृतक के लिये उसकी मृत्यु के सोलहवें दिन किया जानेवाला ब्राह्मणभोज आदि कर्म

सोरही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a game in which sixteen kauṛi:s (or pebbles etc.) are used

सोरही के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सोलह की संख्या

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की जुआ जो सोलह चित्ती कौडियों से खेला जाता है। जुआ खेलने वाली, सोलह चित्ती कौड़ी

सोरही के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सोलह कौड़ियों का एक खेल

सोरही के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • सोलहवीं

सोरही के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (सोलह) सोलह की संख्या का समूह; धान काटने वाले मजदूर को सोलह बोझे में से एक बोझा मजदूरी देने की प्रथा; इस प्रकार मजदूरी में दिया जाने वाला बोझा; सुरभि गाय, कामधेनु गाय; चँवरी गाय, जुआ खेलने की सोलह चित्ती कौड़ियाँ; सोलह कौड़ियों से खेला जाने वाला जुआ

सोरही के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा