sosan meaning in hindi

सोसन

  • स्रोत - फ़ारसी

सोसन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फारस की ओर का एक प्रसिद्ध फूल का पौधा जो भारतवर्ष में हिमालय के पश्चिमोत्तर भाग अर्थात् काश्मीर आदि प्रदेशों में भी पाया जाता है

    विशेष
    . इसकी जड़ में से एक साथ ही कई डंठल निकलते हैं । पत्ते कोमल, रेशेदार, हाथ भर के लंबे, आध अंगुल चौड़े और नोकदार होते हैं । फूलों के दल नीलापन लिए लाल, छोर पर नुकीले और आध अंगुल चौड़े होते हैं । बीजकोश ५ या ६ अंगुल लंबे, छहपहले और चोंचदार होते हैं । हकीमी में इसके फूल और पत्ते औषध के काम में आते हैं और गरम, रुखे तथा कफ और वातनाशक माने जाते हैं । इसके पत्तों का रस सिर- दर्द और आँख के रोगों में दिया जाता है । इसे शोभा के लिये बगीचे में लगाते हैं । फारसी के शायर जीभ की उपमा इसके दल से दिया करते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा