sravnaa meaning in hindi

स्रवना

  • स्रोत - संस्कृत

स्रवना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • बहना, चूना, टपकना

    उदाहरण
    . कुछ काल के पीछे हम उस ढेर को टीला बना देखते हैं और वहाँ से जल स्रवने लगता है । —श्रद्धाराम (शब्द॰) । . लज्जावश नहिं रहेउ सँभारा । स्रवत नयन मग ते जलधारा । —सबल॰ (शब्द॰) । २ . प्रेम बिवस जनु रामहिं पायौ । स्रवत भयहु पय उर जन छायौ । —पद्माकर (शब्द॰)

  • गिरना, छूट जाना

    उदाहरण
    . अति गर्व गनइ न सगुन असगुन स्रवहिं आयुध हाथ तें ।


सकर्मक क्रिया

  • बहाना, टपकाना

    उदाहरण
    . गोद राखि पुनि हृदय लगाये । स्रवत प्रेमरस पयद सुहाये । —तुलसी (शब्द॰) । २ . अमृत हू ते अमल अति गुन स्रवति निधि आनंद । सूर तीनों लोक परस्यो सुर असुर जस छंद । —सूर (शब्द॰) ।

  • गिराना

    उदाहरण
    . चलत दसानन डोलति अवनी । गर्जत गर्भ स्रवहिं सुररवनी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा