स्रोत

स्रोत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्रोत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऊँचे स्थान से गिरने वाला जलप्रवाह, झरना, सोता, जलप्रवाह, दे॰ 'स्रोत'
  • पानी का बहाव या झरना, जलप्रवाह, धारा
  • नदी
  • वैद्यक के अनुसार शरीर के वे छिद्र या मार्ग जो वैद्यक के अनुसार पुरुषों में नौ और स्त्रियों में ग्यारह माने गये हैं, इनके द्वारा प्राण, अन्न, जल, रस, रक्त, मांस, मेद, मल, मूत्र शुक्र और आर्तव का शरीर में संचार होना माना जाता है
  • वंशपरंपरा, कुलधारा
  • ऊर्मि, तरंग, लहर
  • जल
  • ज्ञानेंद्रिय
  • हाथी की सूँड़
  • तीव्र गति या वेग ,
  • गति, गमन
  • पशुओं के शरीर का छेद

स्रोत के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सोता , धारा

स्रोत के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • जलधाराक उद्गम
  • प्राप्तिक द्वार, मूल, उद्गमस्थल
  • साधन

Noun

  • source/mouth of waterflow.
  • origin.
  • means.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा