स्थानीय

स्थानीय के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्थानीय के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • उस स्थान या नगर का जिसका पूर्व उल्लेख कर दिया गया हो

स्थानीय के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • local, endemic
  • colloquial
  • hence स्थानीयता (nf)

स्थानीय के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • उस स्थान या नगर का जिसके संबंध में कोई उल्लेख हो, उल्लिखित वक्ता या लेखक के स्थान का, मुक़ामी, स्थानिक, जैसे—स्थानीय पुलिस कर्मचारी, स्थानीय समाचार

    उदाहरण
    . यह बनारस का एक स्थानीय समाचार पत्र है।

  • जो किसी स्थान पर स्थित हो, किसी स्थान पर ठहरा हुआ
  • देशज, प्रादेशिक
  • स्थान विशेष के लिए प्रयुक्त
  • ग्राम, नगर आदि के लोगों का

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नगर, शहर, क़स्बा
  • कौटिल्य के अनुसार एक प्रकार का गढ़ जो 800 गाँवों के मध्य में हो, आठ सौ गाँवों के बीच बना हुआ क़िला

स्थानीय के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्थानीय के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निकटवर्ती

Adjective

  • local

अन्य भारतीय भाषाओं में स्थानीय के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सथानक - ਸਥਾਨਕ

गुजराती अर्थ :

स्थानीय - સ્થાનીય

स्थानिक - સ્થાનિક

उर्दू अर्थ :

मुक़ामी - مقامی

कोंकणी अर्थ :

स्थानीय

गाँवचो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा