स्थायी

स्थायी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - स्थाई

स्थायी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • ठहरनेवाला, टिकनेवाला, जो स्थिर रहे
  • बहुत दिन चलनेवाला, जो बहुत दिन चले, टिकाऊ, जैसे—(क) अब यह मकान पहले की अपेक्षा अधिक स्थायी हो गया है, (ख) अब हमारे यहाँ धीरे धीरे स्थायी साहित्य की भी मृष्टि होने लगी है
  • बना रहनेवाला, स्थितिशील, स्थिर
  • (किसी के) तुल्य या समान रूपवाला
  • जो किसी स्थान पर हो, रहनेवाला
  • विश्वास करने योग्य, विश्वस्त
  • जो न मिटे
  • बराबर रहने या काम करने वाला या सदा बना रहने वाला

    उदाहरण
    . संसार में कोई भी वस्तु स्थायी नहीं है ।

  • बहुत दिनों तक बना रहने वाला

    उदाहरण
    . भैया को बैंक में स्थायी नौकरी मिल गई है ।

  • जो न मिटे
  • हमेशा बना रहने वाला; सदा स्थित रहने वाला; नष्ट न होने वाला
  • बहुत दिनों तक चलने वाला; टिकाऊ
  • अपरिवर्तनीय; नियमित; (परमानेंट)
  • स्थायी
  • किसी स्थान पर स्थित होनेवाला
  • सदा स्थित रहनेवाला, हमेशा बना रहनेवाला, (परमानेन्ट) जैसे-स्थायी पद

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नित्य या शाश्वत भावना अथवा कोई भी टिकाऊ वस्तु, दृढ़ स्थिति या दशा
  • गीत का प्रथम चरण जो बार बार गाया जाता है, टेक
  • संगीत में किसी गीत का पहला पद
  • संगीत में किसी गीत का पहला पद

    उदाहरण
    . बहुत कहने पर उसने इस गीत का स्थायी सुनाया ।

  • साधारण गीतों में उसका पहला चरण या पंक्ति जिसका गायन आगे चलकर दूसरे चरणों या पंक्तियों के बाद बार बार होता है

विशेषण

  • देखिए : 'स्थायी'

स्थायी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्थायी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • permanent
  • stable, lasting, durable
  • regular, steady

Noun, Masculine

  • refrain
  • the first part/line of a song usually confined to the lower and middle octavo and repeated again and again

स्थायी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • ठहरने वाला विश्वस्त

स्थायी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • टिकाऊ, स्थिर , विश्वस्त

स्थायी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • निरन्तर रहनिहार, टिकनिहार
  • सदा रहनिहार
  • नियमित

Adjective

  • stable, durable.
  • permanent.
  • regular, usual.

अन्य भारतीय भाषाओं में स्थायी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

टिकाऊ मुस्तक़िल - ٹکاؤ‏، مستقل

पंजाबी अर्थ :

सथाई - ਸਥਾਈ

गुजराती अर्थ :

स्थायी - સ્થાયી

स्थिर - સ્થિર

कायमी - કાયમી

टकाउ - ટકાઉ

कोंकणी अर्थ :

स्थायी

टिकाऊ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा