sthal-kamal meaning in english
स्थल-कमल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a kind of plant and its flowers
स्थल-कमल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
कमल की आकृति का एक प्रकार का पुष्प जो स्थल या ज़मीन में उत्पन्न होता है
विशेष
. इसका क्षुप 6 से 12 इंच तक ऊँचा और पत्ते आधा से दो इंच तक लंबे तथा तिहाई इंच तक चौड़े होते हैं। जड़ के पास के पत्ते डालों के पत्तों से कुछ चौड़े होते हैं। फूल गुलाबी रंग के और पाँच दल वाले होते हैं। यह बंगाल में होता है। वैद्यक में यह शीतल, कड़वा, कसैला, चरपरा, हल्का, स्तनों को दृढ़ करने वाला तथा कफ़, पित्र, मूत्रकृच्छ अश्मरी, वात, शूल, वमन, दाह, मोह, प्रमेह, रक्त विकार, श्वास, अपस्मार, विष और कास का नाश करने वाला माना गया है। - स्थल-कमल पौधे का फूल
स्थल-कमल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा