स्थूल

स्थूल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्थूल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • मांसल
  • मोट, विप सूक्ष्म

Adjective

  • bulky, stout, fat.
  • coarse, rough, round, approximate;opp accurate/fine.

स्थूल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • plump, fat, bulky, corpulent
  • thick
  • massive
  • rough, crude
  • gross

स्थूल के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसके अंग फूले हुए या भारी हों, मोटा, पीन, जैसे,—स्थूल देह

    उदाहरण
    . देख्यो भरत तरुण अति सुंदर । स्थूल शरीर रहित सब द्वंदर ।

  • जो यथेष्ट स्पष्ट हो, जिसकी विशेष व्याख्या करने की आवश्यकता न हो, सहज में दिखाई देने या समझ में आने योग्य, सूक्ष्म का उलटा, जैसे,—स्थूल सिद्धांत, स्थूल खंडन
  • मंद बुद्धि का; मूर्ख, अज्ञ, जड़
  • जिसका तल सम न हो
  • विस्तृत, बड़ा
  • पुष्ट, मजबूत, शक्तिशाली
  • बेडौल, भद्दा
  • सामान्य, साधारण
  • आलसी, काहिल, सुस्त ,
  • अवास्तविक, भौतिक, जैसे,—स्थूल जगत्

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पदार्थ जिसका साधारणतया इंद्रियों द्वारा ग्रहण हो सके, वह जो स्पर्श, घ्राण, दृष्टि आदि की सहा- यता से जाना जा सके, गोचर पिंड

    उदाहरण
    . जो स्थूल होने के प्रथम देखने में आकर फिर न देख पड़े, उसको हम विनाश कहते हैं ।

  • विष्णु
  • समूह, राशि, ढेर
  • कटहल
  • प्रियंगु, कँगनी
  • एक प्रकार का कदंब
  • शिव के एक गण का नाम
  • अन्नमय कोश
  • वैद्यक के अनुसार शरीर की सातवीं त्वचा,
  • तूद या तूत का वृक्ष
  • ईख, ऊख
  • पहाड़ की चोटी, कूट, शृंग
  • दधि या मट्ठा
  • तंबू, शिबिर

स्थूल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्थूल के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

स्थूल के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • मोटा; निर्बुद्धि ; असमतल ; सूक्ष्म का विपरीत
  • श्री विष्णु ; समूह ; कटहर ; कॅगनी अनाज ; कदंब विशेष ; अन्न- मय कोष ; वृक्ष विशेष , ८. ऊख , गन्ना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा