स्तूप

स्तूप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

स्तूप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a (Buddhistic) monument (generally of a pyramidal or dome-like form and erected over the sacred relics of the Buddha or on spots consecrated as the scenes of his acts)

स्तूप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी आदि का ढेर, अटाला, राशि
  • ऊँचा ढूह या टीला
  • मिट्टी, ईंट, पत्थर आदि का बना ऊँचा ढूह या टीला जिसके नीचे भगवान् बुद्ध या किसी बौद्ध महात्मा की अस्थि, ��ाँत, केश या इसी प्रकार के अन्य स्मृति- चिह्न संरक्षित हों
  • केशगुच्छ, लट
  • मकान में का सबसे बड़ा शहतीर, जोता
  • शवदाह के लिये क्रम से एकत्रित लकड़ियों का ढेर, चिता
  • शक्ति, क्षमता

स्तूप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

स्तूप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'स्तंभ'

स्तूप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • भींड़, बुर्ज, पाया
  • एक प्रकारक बौद्ध स्मारक

Noun

  • mound, pillar.
  • Buddhist pyramid.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा