सुचारु

सुचारु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुचारु के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दक्षतापूर्ण, सकौशल
  • सुन्दर

Adjective

  • efficient.
  • nice.

सुचारु के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • charming, pretty, comely
  • hence सुचारुता (nf)

सुचारु के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुक्मिणी के गर्भ से उत्पन्न श्रीकृष्ण का एक पुत्र
  • विश्वक्सेन का पुत्र

    विशेष
    . श्रीहरि विष्णु के 16 पार्षदों में से विश्वक्सेन एक हैं।

  • बाहु का पुत्र

    विशेष
    . बाहु अयोध्या के एक सूर्यवंशी राजा थे।


विशेषण

  • अत्यंत सुंदर या सुरूपवान, अतिशय मनोहर, बेहद ख़ूबसूरत

    उदाहरण
    . वहाँ के सब कार्य बहुत ही सुचारु रूप से संपन्न हो गए।

  • जो अच्छी तरह से हो

    उदाहरण
    . मोहन की देख-रेख में इस संस्था का सुचारु विकास हो रहा है।

सुचारु के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुचारु के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • रुक्मिणी के एक पुत्र का नाम के
  • अच्छा , सुंदर

    उदाहरण
    . चंदन खोरि बिराजई (री) स्यामल मुजा सुचारु।

अन्य भारतीय भाषाओं में सुचारु के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सुचज्जा - ਸੁਚੱਜਾ

गुजराती अर्थ :

सुचारु - સુચારુ

मनोहर - મનોહર

उर्दू अर्थ :

अह्सन - احسن

कोंकणी अर्थ :

मनोहर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा