सुचित

सुचित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुचित के मगही अर्थ

  • बेफिक्र, निश्चित; स्थिर चित्त वाला; भरा पूरा; काम से निवृत्त

सुचित के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो (किसी काम से) निवृत्त हो गया हो

    उदाहरण
    . ऐसी आज्ञा कर यमराज जब सुचित भए, तब नारद मुनि ने फिर उनसे पूछा कि किस कारण से तुम इहाँ से भाग गए सो मुझसे कहो। . अतिथि साधु यति सबनि खवाई। मै हूँ सुचित भई पुनि खाई।

  • निश्चिंत, चिंतारहित, बेफ़िक्र
  • धान्य धन से युक्त, संपन्न, सुखी
  • एकाग्र, स्थिर, सावधान

    उदाहरण
    . सुचित सुनहु हरि सुजस कह बहुरि भई जो बात। . इहि विधान एकादशी करै सुचित चित होई।

  • पवित्र, शुद्ध

सुचित के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • चिंताशून्य, निश्चित

    उदाहरण
    . अबहिं निवछारो समय सुचित है हम तो निधरक कीजै।

  • असावधान

    उदाहरण
    . उचित न रहिबो दिस यह, सुचित न रहिबो।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा