सुचितई

सुचितई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सुचितई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सुचित होने का भाव, निश्चिंतता, बेफिक्री

    उदाहरण
    . इमि देव दुंदुभी हरषि बरसत फूल सुफल मनोरथ भो सुख सुचितई है । . सुकवि सुचितई पैहै सब ह्वै हैं कबै मरन ।

  • एकाग्रता, स्थिरता, शांति
  • छुट्टी, फुर्सत

    उदाहरण
    . ब्रजबासिनु कौ उचित धनु, जो धनु रुचित न कोई । सुचित न आयौ, सुचितई कहौ कहाँ तै होइ ।

सुचितई के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • निश्चितता , चिंताशून्यता

सुचितई के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'सुचिताही'

सुचितई के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा