सुदामा

सुदामा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुदामा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a very poor friend and class-fellow of Lord Krishṉā at the school of their preceptor संदीपन मुनि
  • very helpless and indigent fellow

सुदामा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक दरिद्र ब्राह्मण जो श्रीकृष्ण का सहपाठी और परम सखा था और जिसे पीछे श्रीकृष्ण ने ऐश्वर्यवान् बना दिया था
  • श्रीकृष्ण का एक गोपसखा
  • कंस का एक माली जो श्रीकृष्ण से उस समय मथुरा में मिला था, जब वे कंस के बुलाने से वहाँ गए थे
  • एक पर्वत
  • इंद्र का हाथी, ऐरावत
  • समुद्र, सागर
  • मेघ, बादल
  • एक गंधर्व का नाम
  • एक गंधर्व

    उदाहरण
    . सुदामा का वर्णन पुराणों में मिलता है ।

  • कृष्ण के गोप सखा

    उदाहरण
    . कृष्ण सुदामा आदि गोप-पुत्रों के साथ गाय चराने जाया करते थे ।

  • कंस का एक माली

    उदाहरण
    . सुदामा और श्रीकृष्ण की भेंट मथुरा में हुई थी ।

  • श्रीकृष्ण के सहपाठी और परम मित्र एक ग़रीब ब्राह्मण जो बाद में कृष्ण की कृपा से बहुत समृद्ध बन गये

    उदाहरण
    . पूछत दीनदयाल को धाम,बतावत आपन नाम सुदामा । . सुदामा कृष्ण के परम मित्र थे ।

  • इंद्र का हाथी जो पूर्व दिशा का दिग्गज है
  • खारे पानी की वह विशाल राशि जो चारों ओर से पृथ्वी के स्थल भाग से घिरी हुई हो
  • पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
  • कृष्ण का सहपाठी और परम मित्र जो अत्यंत गरीब था
  • {ला-अ.} कंगाल; दरिद्र
  • इन्द्र का हाथी, ऐरावत
  • एक दरिद्र ब्राह्मण जो श्रीकृष्ण का सह पाठी और परम सखा था तथा जिसे श्रीकृष्ण ने ऐश्वर्यवान बना दिया था

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्कंद की एक मातृका
  • रामायण के अनुसार उत्तर भारत की एक नदी का नाम
  • उत्तर भारत की एक प्राचीन नदी

    उदाहरण
    . सुदामा का उल्लेख रामायण में मिलता है ।

  • पुराण के अनुसार स्कंद की एक मातृका

    उदाहरण
    . सुदामा का वर्णन पुराणों में है ।


विशेषण

  • उत्तम रूप से दान करनेवाला, खूब देनेवाला
  • जो सदा बहुत बड़े-बड़े दान करता रहता हो और दान करने से कभी पीछे न हटता हो

सुदामा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • प्रसिद्ध कृष्ण-भक्त

सुदामा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रसिद्ध कृष्ण भक्त जो कृष्ण का सखा था

सुदामा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक गरीब ब्राह्मण एवं श्रीकृष्ण का बाल सखा

Noun, Masculine

  • a poor Brahmin and childhood class mate & friend of Shri Krishna.

सुदामा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • श्रीकृष्ण के एक निर्धन सहपाठी ब्राह्मण

    उदाहरण
    . रंक सुदामा कियो इंद्र सम ।

  • कंस के एक माली का नाम ; पर्वत विशेष ; इंद्र के ऐरावत हाथी का नाम ; समुद्र ; मेघ ; गंधर्व विशेष

सुदामा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा