सुध

सुध के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुध के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'सुधि'

    उदाहरण
    . सूरदास प्रभु देखि न सुधबुधि भई बिदेह बूझति तोही री ।

सुध के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • memory
  • consciousness, senses

सुध के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'सुधा'

    उदाहरण
    . जाके रस को इंद्रहु तरसत सुधहु न पावत दाँज ।

  • स्मृति , स्मरण , याद , चेत , क्रि॰ प्र॰—करना , रखना , होना
  • चेतना , होश
  • खबर , पता

विशेषण

  • 'शुद्ध'

    उदाहरण
    . सुकृत नीर में नहाय ले भ्रम भार टरे सुध होय देह ।

सुध के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुध से संबंधित मुहावरे

सुध के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • किसी की मृत्यु के बाद का दसवाँ दिन जब उसके सम्बन्धी बाल बनवाकर शुद्ध होते हैं

सुध के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • याद. 2. होश, चेत खबर

सुध के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे०-सुद

सुध के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ध्यान, चेतना, याद, स्मृति

Noun, Feminine

  • consciousness, power of understanding, recollection, remembrance.

सुध के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. सुद

सुध के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्मरण, याद; होश हवाश, चेत; पता, ख़बर

सुध के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • स्मृति, याद, सुधि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा