सुढार

सुढार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुढार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • सुंदर ढला या बना हुआ

    उदाहरण
    . गृह गृह रचे हिडोलना महि गच काच सुढार । चित्र विचित्र चहूँ दिसि परदा फटिक पगार ।

  • सुंदर, सुडौल

    उदाहरण
    . हिय मनिहार सुढार चार हय सहित सुरथ चढ़ि । निसित धार तर- वार धरि जिय जय विचार मढ़ि । . लखि बिँदुरी पिय भाल भाल तुअ खौरि निहारी । लखि तुअ जूरा उनकी बेनी गुही सुढारी । . दीरघ मोल कह्यो व्यापारी रहे ठगे से कौतुकहार । कर ऊपर लै राखि रहे हरि देत न मुक्ता परम सुढार ।

सुढार के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सुडौल, सुन्दर

सुढार के ब्रज अर्थ

  • देखिए: 'सुघर'
  • सुंदर ढंग से

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा