सुगंधि

सुगंधि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - सुगन्धि

सुगंधि के मैथिली अर्थ

  • सौरभ
  • weet smell.

सुगंधि के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see सुगंध

सुगंधि के हिंदी अर्थ

सुगंधी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अच्छी महक, सौरभ, सुगंध, सुवास, खु़शबू

    विशेष
    . यद्यपि यह शब्द संस्कृत में पुल्लिंग है, तथापि हिंदी में इस अर्थ में स्त्रीलिंग ही बोला जाता है।

  • परमात्मा
  • आम
  • कसेरू

    विशेष
    . एक प्रकार के मोथे की जड़ जो तालों और झीलों के किनारे मिलती है।

  • गंधतृण, अगिया घास
  • पिपरामूल, पिप्पलीमूल
  • धनियाँ
  • मोथा, मुस्तक

    विशेष
    . जलीय भूमि में होने वाला एक क्षुप जिसकी जड़ औषध के काम आती है।

  • एलुवा या एलुआ, एलवालुक

    विशेष
    . एक प्रकार का पौधा जिसके कई अंग दवा के काम आते हैं।

  • फूट, कचरिया, गोरखककड़ी, भकुर, गुरुभीहुँ, चिर्मिटा
  • बबई, बर्बरिका, वन तुलसी
  • बरबर चंदन, बर्वर चंदन
  • तुंबरू, तुंबुरू

    विशेष
    . यह हिमालय में पाया जाने वाला एक औषधीय पौधा है।

  • अनंतमूल

    विशेष
    . एक प्रकार की बेल जिसकी सुगंधित जड़ औषधि के काम में आती है।


विशेषण

  • सुगंधियुक्त, सुवासित, सुगंधित
  • जिसमें अच्छी गंध हो, सुवासित, सुगंधयुक्त, ख़ुशबूदार
  • पुण्यात्मा, पवित्र हृदय, धर्मपरायण

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रिय लगने वाली गंध, अच्छी महक, खु़शबू

सुगंधि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुगंधि के अवधी अर्थ

  • ख़ुशबू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा