sugriiv meaning in hindi

सुग्रीव

सुग्रीव के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सुग्रीव के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (रामायण) बालि का छोटा भाई जो वानरों का राजा और श्रीरामचंद्र का सखा था

    विशेष
    . जिस समय श्रीरामचंद्र सीता को ढूँढ़ते हुए किष्किंधा पहुँचे थे, उस समय मतंग आश्रम में सुग्रीव से उनकी भेंट हुई थी। हनुमान जी ने श्रीरामचंद्र जी से सुग्रीव की मित्रता करा दी। बालि ने सुग्रीव को राज्य से भगा दिया था। उसके कहने से श्रीरामचंद्र ने बालि का बध किया, सुग्रीव को किष्किधा का राज्य दिलाया और बालि के पुत्र अंगद को युवराज बनाया। रावण को जीतने में सुग्रीव ने श्रीरामचंद्र की बहुत सहायती की थी। सुग्रीव सूर्य के पुत्र माने जाते हैं।

  • विष्णु या कृष्ण के चार घोड़ों में से एक
  • शुंभ और निशुंभ का दूत जो भगवती चंडी के पास उन दोनों का विवाह सबंधी संदेश लेकर गया था
  • वर्तमान अवसर्पिणी के नवें अर्हत के पिता का नाम

    विशेष
    . जैन शास्त्रानुसार अवसर्पिणी अर्थात् पतन का वह काल विभाग जिसमें रूप आदि का क्रमशः ह्रास होता है।

  • इंद्र
  • शिव
  • पाताल का एक नाग
  • एक प्रकार का अस्त्र
  • शंख
  • राजहंस
  • एक पर्वत का नाम
  • (वास्तुकला) एक प्रकार का मंडप
  • नायक, सरदार
  • जलखंड, जलाशय

विशेषण

  • जिसकी ग्रीवा सुंदर हो, सुंदर गरदन वाला
  • सुराही जैसी गर्दन वाला

सुग्रीव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सुग्रीव के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • वानरराज बालि का छोटा भाई जिसने श्री रामचंद्र से मैत्री की थी

सुग्रीव के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा